रोहतास जिले के पिता पुत्र और साले की उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत

रोहतास

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव निवासी की पिता पुत्र और साले की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही माता बहन और भगिनी की इलाज चिंताजनक स्थिति में बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है । दुर्घटना के कारण चालक की झपकी बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताई जा रही है कि शुक्रवार की सुबह में विशंभर पुर गांव से मुंडन संस्कार के लिए एक कार पर सवार होकर के एक परिवार विंध्याचल जा रहा था।

nh1 पर उत्तर प्रदेश के चंदौली में झांसी गांव के पास अनियंत्रित होकर के कार ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें विशंभर पुर गांव निवासी राज किशोर चौधरी 32 वर्ष, बेटे आयुष चौधरी 5 वर्ष, और मुढेना गांव के शैलेश कुमार जो इनका साला बताया जा रहे हैं। इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इनकी माता राधिका देवी 65 साल, बहन श्रद्धा देवी, भगिनी और रिशेतार गंभीर रूप से घायल हो गए।

राज किशोर प्रसाद की पत्नी जो कि बिहार पुलिस में है उनको छुट्टी न मिलने के कारण वह नहीं जा पाई। इस दुर्घटना में पिता पुत्र और उनके साले की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इसमें चालक सुरक्षित निकल गया दीपक कुमार ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा है कि मैं रोहतास जिले के नोखा से विंध्याचल जा रहा था की झपकी लग गई और एक ट्रक में टक्कर मार दी।

झांसी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और तीनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस शव को कब्जे में लेकर के मामले की जांच शुरू कर दी है। वही गांव के अनिल कुमार ,मुखिया तृप्ति देवी ,सामाजिक कार्यकर्ता बीजू पटनायक, वीरेंद्र सिंह, संजीव कुमार राय, ललित कुमार रे, सहित कई लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।