रोहतास, बीपी प्रतिनिधि। अब बिहार में भी उत्तर प्रदेश के तर्ज पर अपराधियों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक जगह पर लगाए जाने लगे हैं। सासाराम में भी नगर थाना की पुलिस ने कई उपद्रवियों की तस्वीर विभिन्न चौक चौराहों पर लगाई है। बता दें कि 17 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ नगर में जमकर हंगामा हुआ था।
जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। इस मामले में कई दर्जन उपद्रवी गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर कई उपद्रवियों की पहचान की भी की गई। जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। ऐसे उपद्रवियों के गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस ने सासाराम के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की पोस्टर लगाकर उपद्रवियों को पकड़ने की बात सामने आई थी। लेकिन सासाराम में भी पहली बार पुलिस ने उपद्रवियों का तस्वीर सार्वजनिक रूप से चौक चौराहों पर लगाया है।