मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। गत दिनों डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र अखिल साहू के एक्सीडेंट और उसके बाद विश्वविद्यालय अस्पताल के बदहाल स्थिति व चिकित्सकीय अभाव से हुई मौत और विश्विदालय के छात्रों पर हुए मुकदमा के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा।
आरपीसीएयू स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा आयोजित धरना की अध्यक्षता 3 सदस्य अध्यक्ष मंडली हर्ष कुमार, रेशम कुमारी, आस्था कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धरना को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार धीरज ने कहा कि बीते रात जिस तरीके से विश्वविद्यालय के बच्चे अपनी जान को हथेली पर रखकर बीच सड़क पर बैठे हैं। पता नहीं कब कौन गाड़ी के चपेट में आ जाएं और उनकी मौत हो जाएगी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन गैर जिम्मेदाराना हरकत से बाज नहीं आ रहा।
सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से संवैधानिक रूप से हो रहे इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास नाकाम करेंगे। लगातार छात्रों को नाम काटने की धमकी दिया जा रहा है। उनके अभिभावकों को फोन किया जा रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय की बचाने की जवाबदेही विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने की जवाबदेही इस देश के सभी संवेदनशील प्राणियों का है।
अखिल के बड़े भाई अजय साहू ने कहा कि अखिल जब अजमेर में पढ़ते थे। तो उस समय भी छोटे छोटे बच्चे को निःशुल्क शिक्षा देता था उसका मानना था कि उस शिक्षा का क्या मतलब, जिससे समाज को भलाई ना हो हम अखिल की मौत का न्यायिक जांच और छात्रों से मुकदमा वापस चाहता हूं ताकि विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल ना हो युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखलाकुर रहमान अंदोलन को समर्थन करते हुए 48 घंटे में अगर वीसी छात्रों से बात नही करते हैं तो युवा कांग्रेस पूरे जिले भर में अंदोलन को तेज करेगी। मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ शंकर, एलएनएमयू छात्र नेता अविनाश कुमार, सीपीआई नेता रविशंकर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, अजय कांत भूषण आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…