सदर अस्पताल को नि:शुल्क मिला दस आईसीयू बेड, चार स्वचलित बाई पैप मशीन एवं एक एक्सरे मशीन

बिहार

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (पाइपलाइंस प्रभाग) के पटना–मोतिहारी–बैतालपुर एवं मोतिहारी–अमलेखगंज (एशिया का सर्वप्रथम प्रोडक्ट पाइपलाइन) मोतीहारी पम्प स्टेशन ने मोतिहारी सदर अस्पताल के सभागार में “कॉर्पोरेट का सामाजिक दायित्व” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया।

इस दौरान इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के मोतिहारी पम्प स्टेशन ने मोतिहारी सदर अस्पताल को 10 आईसीयू मेडिकल बेड, 04 स्वचलित बाई पैप मशीन एवं 01 एक्सरे मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराया।कार्यक्रम मे जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य संबधित चुनौतियो से निपटने के लिए जन जन में जागरूकता एवं अस्पतालों के मेडिकल संबन्धित उपकरणों के महत्व पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सिविल सर्जन डा. अंजनी कुमार, उप महाप्रबंधक डी के सिंह, रमेश चौधरी तथा जिला अस्पताल एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

वितरण सामग्री के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिलाधिकारी मोतिहारी ने स्वस्थ भारत कैंपेन, खेलो इंडिया कैंपेन, प्रदूषण मुक्त भारत बनाने एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम से भी अवगत कराया। वहीं आईओसीएल से इन विषयों पर सहभागिता का आह्वान किया। इसी क्रम में, डॉ अंजनी कुमार ने स्वास्थ्य संबधित चुनौतियों से निपटने एवं उनकी रोकथाम से संबधित उपायों से अवगत कराया।

डीके सिंह (उप महाप्रबंधक, आईओसीएल) ने आईओसीएल के स्वर्णिम इतिहास का वर्णन किया एवं आईओसीएल पाइपलाइन की भविष्य योजनाओं की जानकारी दी। तथा रमेश चौधरी (स्टेशन प्रभारी–मोतिहारी पम्प स्टेशन) ने सी.एस. आर. संबंधित जानकारी देते हुए स्वस्थ समाज से ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कि बात कही। साथ ही साथ सामाजिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया एवं इंडियन ऑयल छपराबहास प्लांट की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन आईओसीएल अधिकारी अमर नाथ सिंह एवं मंच का संचालन हर्षित वशिष्ठ ने किया गया। कार्यक्रम मे अंजनी कुमार (सिविल सर्जन मोतिहारी) ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व से संबन्धित कार्यो के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में परस्पर सहयोग के लिए अहवाह्न किया। कार्यक्रम के समापन संबोधन में श्री हर्षित वशिष्ठ (प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता), आईओसीएल–मोतिहारी) ने समस्त अतिथिगणों का धन्यवाद करते हुए आईओसीएल की और से भविष्य में हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया।

यह भी पढ़े…