सहरसा : जेल से 15 दिन के लिए बाहर आए आनंद मोहन

सहरसा

DESK : पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर पैरोल पर 15 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. छह महीने में यह तीसरा मौका है जब आनंद मोहन को बाहर आने का मौका मिला. सोमवार (10 अप्रैल) को आनंद मोहन मंडल कारा (सहरसा) से बाहर आए. इस बार भी बाहर आने का खास मौका है. बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई होने वाली है. इसको लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 दिनों का पैरोल मिला है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आरजेडी विधायक चेतन आंनद का उपनयन 16 अप्रैल को है और सगाई 24 अप्रैल को है. शादी तीन मई को देहरादून में होने वाली है. पैरोल पर बाहर आते ही आनंद मोहन सबसे पहले अपनी बीमार मां का हाल चाल जानने के लिए निजी क्लिनिक गए. इसके बाद अपने निजी आवास पर चले गए. यहां अपने कार्यकर्ताओं से वो मिले.

पहली बार आनंद मोहन को बेटी सुरभि आनंद की सगाई पर पांच नवंबर 2022 को पैरोल पर बाहर आने का मौका मिला था. सगाई सात नवंबर को हुई थी. 21 नवंबर को पैरोल खत्म होते ही वह जेल चले गए. दूसरी बार पैरोल पर अपनी बेटी की शादी पर पांच फरवरी को बाहर आए थे. सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को थी. इसके बाद 21 फरवरी को पैरोल खत्म होते ही वह जेल चले गए. अब छह महीने में तीसरी बार बाहर आए हैं.

जेल से बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेटे का उपनयन है 16 अप्रैल को देहरादून में और 24 अप्रैल को सगाई पटना में है. इन दोनों कार्यक्रम को लेकर 15 दिनों का पैरोल मिला है. शादी भी तीन मई को है.

इस दौरान जब पत्रकारों ने सवाल किया कि कब तक स्थाई रिहाई की उम्मीद है तो उन्होंने बताया कि वह इसका जवाब नहीं दे सकते. समर्थकों में बेचैनी है वाजिब है. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये तो उनके बस की बात नहीं है.