सहरसा : बाँसबारी में चलती है विद्यालय,तप्ती धूप में बच्चे पढ़ने को है मजबूर।शिक्षा विभाग बना लापरवाह

बिहार सहरसा

सहरसा, बीपी प्रतिनिधि। बिहार के सहरसा जिले का एक ऐसा विद्यालय है जहां बच्चे तपती धूप और बाँसबारी के नीचे में पढ़ने को मजबूर है। जी हाँ ये ताजा वाक्या सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत एनपीएस विद्यालय विजय नगर पश्चिम का है। जहां डेढ़ सौ से अधिक बच्चे बाँसबाड़ी के नीचे पढ़ने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत कांप पंचायत में संचालित विद्यालय एन पी एस विजयनगर पश्चिम को आज तक अपना भवन नसीब नही हो सका है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

और डेढ़ सौ से अधिक बच्चे बाँसबाड़ी के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय ने बताया कि विद्यालय को पर्याप्त जमीन है वावजूद यहां आज तक मकान बनाने की स्वीकृति नही मिल सकी है। उन्होंने बताया कि एक सौ अस्सी बच्चे के आसपास नामांकित है लेकिन तपती धूप एवं बरसात में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार मध्य विद्यालय में स्कूल को समायोजित किया गया था।

लेकिन ग्रामीणों के हो हंगामा के कारण पुनः विद्यालय बाँसबाड़ी में स्थापित कर दिया गया। जिस तरह विद्यालय का वर्तमान समय में संचालन हो रहा है किसी तरह कि अप्रिय घटना कभी भी घटित हो सकती है। हालांकि इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी हब्बीबुल्ला ने बताया कि मामले की जांच सोमवार को करवाई जायेगी। विभागीय पत्र के अनुसार जिस विद्यालय को भवन नही है उनको नजदीकी मध्य विद्यालयों में समायोजित किया जाना है।