दवा दुकान से 6 लाख कैश और भरी मात्रा में दवाओं की चोरी

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” जिले के ताजपुर रोड स्थित शंकर ड्रग एजेंसी से बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन समस्तीपुर के सचिव श्रीकृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 6 लाख रुपये नगद और लाखों रुपये की कीमती दवाएं चुरा ले गए। चोरी की घटना का पता तब चला जब श्रीकृष्ण कुमार आज सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दुकान के पास पहुंचते ही उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है। यह देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के भीतर जाकर हालात का जायजा लिया और सबूत इकट्ठा करने में जुट गए। श्रीकृष्ण कुमार ने बताया कि दुकान से नगद रकम के अलावा बड़ी मात्रा में महंगी दवाएं गायब हैं।

इस चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। नगर थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गुप्त सूत्रों से जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है।