दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 30 जोड़ी पहलवानों ने लगाया दाव

समस्तीपुर
  • पुरुष पहलवान के साथ साथ महिला पहलवान भी दिखाया करतब

विभूतिपुर/समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत में सर्वकल्याणी मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से ऐतिहासिक दैता पोखर के प्रांगण में भीम अखाड़ा पर दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ राय कर रहे थे।

पहले दिन की कुश्ती में कुल 30 जोड़ी पहलवानों ने दाव लगाया। जिसमें चंपारण के पहलवान धनंजय और गोरखपुर के पहलवान जितेश के बीच मुकाबला में जितेश विजय हुए, गोरखपुर के सुधीर और कुशीनगर के कुणाल के बीच मुकाबला में कुणाल विजय हुए,वही गोरखपुर के नितेश और बेलसंडी तारा के खुर्शीद के मुकाबला में खुर्शीद पहलवान विजय हुए,

बगहा के लालू और चकहबीब के कुंदन यादव के मुकाबले में कुंदन यादव विजय हुए,गोरखपुर के सिपाही और बक्सर के वीरेंद्र की कुश्ती बराबरी पर रहा, कुशीनगर के कृष्णा और बलिया के अशोक की कुश्ती भी बराबर पर रही, गोरखपुर के किशोर और बक्सर के मनु की कुश्ती में किशोर विजय हुए,बगहा के जितेंद्र और बेतिया के राधामोहन औरबगहा के राजकुमारकुश्ती बराबरी पर रही,

बेतिया के साहेब और अयोध्या के कैलाश दास की कुश्ती बराबर पर रही, गोरखपुर के सुनील और कुशीनगर के दूधनाथ की कुश्ती भी बराबर पर रही,गोरखपुर के पिंटू और लोरित के बीच कुश्ती में पिंटू विजय हुए बेगूसराय के काजल और बरौनी के शबनम की कुश्ती में काजल विजय हुई,बेगूसराय के भोला और कुशीनगर के अरुण की कुश्ती बराबर पर रही,बेतिया के नवाज और गोरखपुर की पिंटू की कुश्ती में पिंटू विजय हुए,

बक्सर के राहुल और बेतिया के अशोक की कुश्ती बराबर पर रही, कुशीनगर के कुणाल और महिसारी के रामप्रवेश की कुश्ती में कुणाल विजय हुए, बेतिया के जुगनू और कुशीनगर के रोहित की कुश्ती बराबर पर रहा,गोरखपुर के जितेशऔर बेतिया के नितेश की कुश्ती में जितेश विजय हुए,गोरखपुर के सुनील और बेतिया के सिपाही पहलवान की कुश्ती बराबर पर रही,

कुशीनगर के कुणाल एवं चकहबीब कुंदन की कुश्ती बराबर पर रही,भगवानपुर की जूही एवं बेगूसराय के शबनम की कुश्ती में जूही विजय हुई। वही कुश्ती के निर्णायक मंडली के रूप में कमल पहलवान एवं रामप्रीत पहलवान तथा दर्शकों को आंखों देखा हाल अमरजी सुना रहे थे।

आयोजक मंडली में मेला कमिटि के अध्यक्ष रामप्रवेश राय,रंजीत राय,मनोज कुमार,पप्पू कुमार,शिलवंत राय, संजय कुमार,पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद,नकुन चौधरी आदि थे। वही स्कॉलर पुरुषोत्तम कुमार कर रहे थे। मौके पर जिला पार्षद सदस्या ममता कुमारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा,रमाकांत राय,मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सहित लाखों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।