रंगदारी नहीं देने पर दो युवक समेत चार अज्ञात साथियों द्वारा पूर्व वार्ड पार्षद के दुकान मे लूटपाट करने का आरोप, थाना में शिकायत दर्ज

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक अश्क। शहर के काजीचक मोहल्ला की रहने वाले पूर्व वार्ड पार्षद जगन्नाथ चौधरी ने मुफस्सिल थाने में एक आवेदन देकर रंगदारी मांगने एवं ना देने पर उनकी दुकान में लूटपाट करने का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक गत 5 दिसंबर को वे अपने किराने की दुकान में बैठे हुए दुकानदारी का काम कर रहे था।

इसी बीच गांव के ही दो युवक विजय दास एवं रंजय दास अपने चार साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और उनसे कहां की तुम दुकान से काफी माल कमाते हो तुम्हें रंगदारी देनी पड़ेगी। मैं जब रंगदारी नहीं देने एवं एवं इस बात का विरोध किया तो सभी ने मुझे पकड़ लिया और दुकान में से बाहर खींचकर मारपीट करने लगे। विजय दास ने अपने पास रखे पिस्तौल की बट से काफी मारपीट किया।

इतना ही नहीं विजय दास जब मारपीट कर रहा था तो उनके साथी रंजय दास दुकान में घुसकर अपने अन्य साथ आए लोगों के द्वारा दुकान मे रखे सामानों को तोड़ फोड़ एवं लूटपाट कर रहे थे। पुलिस को दिए गए आवेदन में इस बात की भी शिकायत की गई है बचाव में पूर्व पार्षद की 70 वर्षीय मां एवं एक ग्रामीण वासुदेव चौधरी जब आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

आवेदन के मुताबिक दुकान में रखे किराने के समानों को तहस-नहस कर दिए जाने के अलावा 7 हजार रुपए लूट लिए जाने का भी आरोप पूर्व वार्ड पार्षद जगन्नाथ चौधरी ने लगाया है। यह भी जानकारी दी गई है कि घायल पूर्व वार्ड पार्षद जगन्नाथ चौधरी एवं वासुदेव चौधरी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में किया गया। इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।