अशोक “अश्क” सोनपुर रेल मंडल में फर्जी नौकरी दिलाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। इस बार पुलिस ने सोनपुर स्टेशन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम संजय कुमार है, जो सोनपुर के पीडब्लूआई गेटमैन के रूप में कार्यरत था। संजय कुमार फिलहाल एडीआरएम के आवास पर रसोइया का काम करता था। जीआरपी की टीम ने उसे हिरासत में लिया है।
संजय कुमार, जीआरपी को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन जीआरपी की टीम ने उसे दबोच लिया पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और फर्जी नौकरी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच करने में लगी हुई है। इस गिरोह के अन्य सदस्य, खासकर वाणिज्य विभाग से जुड़े कुछ लोग अभी भी फरार हैं। जीआरपी ने गुरुवार शाम को एडीआरएम के आवास और वाणिज्य विभाग में छापेमारी की थी, लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए थे।
जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब 5 दिसंबर को सोनपुर स्टेशन पर तीन युवक फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार हुए थे। ये युवक अपने आपको वाणिज्य विभाग के कर्मचारी बता रहे थे और अवतार नगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क के प्रशिक्षण का दावा कर रहे थे।
पुलिस ने उनके पास से डीआरएम कार्यालय से जारी फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए थे, जिसके बाद इस मामले की गंभीरता बढ़ गई और जांच तेज कर दी गई। इस फर्जी नियुक्ति मामले में अब कई और लोगों के बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।