समस्तीपुर, कौशल। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज शनिवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता के द्वारा नीलाम पत्रों से संबंधित विभिन्न जानकारियां संबंधित अधिकारियों से साझा की गई।
अधिकारियों को नीलम पत्र वादों के निष्पादन की पूरी प्रक्रिया समझते हुए अपर समाहर्ता ने बताया की संबंधित अधिकारियों को सुनवाई एवं वसूली करना होगा । इसके अलावा अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को नीलम पत्र संबंधित अभिलेख खोलने एवं उसे अद्यतन करने का भी निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने भी कई दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को राशि के संदर्भ में शीर्ष 5 मामलों और निचले 5 मामलों की पहचान करने का निर्देश देते हुए, उच्चतम राशि और न्यूनतम राशि वाले मामलों के निपटान के लिए अलग-अलग कार्य योजना विकसित करने को कहा।
इसी प्रकार जिला पदाधिकारी ने सबसे पुराने वादों की पहचान कर उनका त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लंबित वादों के निष्पादन की संख्या कम करने हेतु ऐसे मामलों की पहचान करने का सुझाव दिया, जो मामले ख़ारिज योग्य है।
इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए सभी को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।
बैठक के क्रम में अपर समाहर्ता (आपदा) ने सुझाव दिया की इस बात की संभावना है कि कई अधिकारीयों को नीलाम पत्र वाद के निष्पादन हेतु आवश्यक जानकारी का अभाव हो, अतः इस दिशा में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करवाया जाए। जिला पदाधिकारी ने सुझाव पर हामी भरते हुए जल्द से जल्द विशेष कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, समाहर्ता (आपदा), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।