समस्तीपुर, चंदन कुमार। सदर अस्पताल के ए.आर.टी. विभाग में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। निर्धारित समयानुसार सुबह 9:00 बजे खुलने वाले इस विभाग का दरवाजा 10:40 बजे तक अक्सर बंद पाया जाता है। इस अव्यवस्था के कारण कई मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वहां उपस्थित कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने वाला नहीं है।
मरीजों की शिकायत पर जब संवाददाता द्वारा मामले की जांच की गई, तो देखा गया कि अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग विभाग के खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अस्पताल के नियमानुसार विभाग का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का है, लेकिन निर्धारित समय के बावजूद विभाग बंद पाया गया।
यह पहला अवसर नहीं है, जब सदर अस्पताल में इस तरह की अनियमितताएँ अक्सर देखने को मिलती हैं। आए दिन यहां किसी न किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायतें सामने आती रहती हैं। इसके बावजूद, अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऐसी लापरवाहियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।
कई बार जांच के दौरान अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद भी, समस्तीपुर के जिला अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा। अस्पताल कर्मचारियों की इस मनमानी से ऐसा प्रतीत होता है कि उनके पीछे किसी का संरक्षण है, जिसके चलते वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों से विमुख हो रहे हैं।