दलसिंहसराय में ऑटो स्टैंड संचालक की हत्या, पुलिस जांच तेज

समस्तीपुर

अशोक “अश्क, समस्तीपुर, जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत 5 नवम्बर की रात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच 88 स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय की हत्या से अभी तक पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल हुई है। मामले का भी तो उदभेदन नहीं होने के कारण; पुलिस ने इस हत्या की जांच तेज कर दी है और घटनास्थल का मुआयना करने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ टीम बनाई।

उन्होंने काली चौक से भगवानपुर चकशेखू तक पैदल निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और नजल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। घटना के संबंध में पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद हो सकता है, जैसा कि मृतक के परिजनों ने बताया है । मृतक अशोक राय, महिसारी गांव निवासी रामो राय के 45 वर्षीय पुत्र थे और पोखर चौक पर ऑटो स्टैंड चलाते थे। पुलिस के अनुसार, 25 नवम्बर की रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने चकशेखू मोहल्ला स्थित सड़क पर अशोक राय को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे काली चौक स्थित 5 कट्टा जमीन को लेकर चल रहे विवाद को मुख्य कारण बताया। इस मामले को लेकर मृतक के भाई राजकुमार राय ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिसारी गांव में शव रखकर दलसिंहसराय-विशनपुर पथ पर सड़क जाम कर दी थी, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया जाएगा ।