समस्तीपुर, अशोक “अश्क” प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को सीधा लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पांच लाभुकों को स्वीकृति पत्र और पांच आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की।

इस दौरान डीएम ने कहा कि इस योजना के तहत जिले को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 44,477 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि अब तक दो चरणों में कुल 38,286 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस दूसरे चरण में कुल 26,206 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
साथ ही, जिले के 23,517 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 94 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 35,114 लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है। समस्तीपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब तक कुल 4,509 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
इस अवसर पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, डीआरडीए निदेशक आशुतोष आनंद और ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।