समस्तीपुर बीजेपी में बड़ा बदलाव पार्टी ने बनाए दो जिलाध्यक्ष

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं। पार्टी ने समस्तीपुर जिले को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने समस्तीपुर के हरपुर एलौथ स्थित पार्टी कार्यालय में इसकी घोषणा की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले को दो लोकसभा क्षेत्रों समस्तीपुर और उजियारपुर के अनुसार विभाजित किया गया है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पाँच विधानसभा क्षेत्रों समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और हसनपुर को उत्तरी क्षेत्र का नाम दिया गया है।

इस क्षेत्र की पहली महिला जिलाध्यक्ष के रूप में नीलम सहनी को मनोनीत किया गया है। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर, विभूतिपुर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर और मोरवा को दक्षिणी क्षेत्र का नाम दिया गया है। दक्षिणी क्षेत्र का जिलाध्यक्ष शशिधर झा को बनाया गया है।

डॉ. संजय जायसवाल ने नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा, इनके नेतृत्व में पार्टी समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। संगठन को दो भागों में बांटने का निर्णय कार्यक्षमता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए लिया गया है। इस मौके पर उन्होंने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 14 जनवरी के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।

जायसवाल ने इसे खाली बयानबाजी बताते हुए कहा, कुछ लोगों को सिर्फ बोलने के लिए माइलेज मिलता है। अगर कोई समस्या है तो उसे सही मंच पर उठाया जाना चाहिए। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एनडीए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने कहा, इस तरह की अफवाहों को राजद ही बढ़ावा देता है। एनडीए का नेतृत्व वही करेगा जो अभी कर रहा है। बीजेपी के इस कदम को आगामी चुनाव में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पकड़ बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा सकता है।