सिपाही भर्ती के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय में अधिकारियों द्वारा की गई ब्रीफिंग

समस्तीपुर

समस्तीपुर, राजेश। आगामी सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परीक्षा के संबंध में ब्रीफिंग की गई। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में ‘सिपाही पद’ के रिक्त पदों के लिए दिनांक 25.एवं 28. अगस्त को समस्तीपुर जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाना है ।

बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यामिक शिक्षा) के द्वारा आगामी परीक्षा के संदर्भ में सभी अवश्य जानकारियां अधिकारियों से साझा की गई।
परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक 25 अगस्त को 7,162 तथा 28 अगस्त को 7,105 अभ्यर्थियों को जिले में परीक्षा में भाग लेना है जिसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दे दी गई है, सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे की जांच भी कर ली गई है तथा सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है, इसके अलावा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। सभी केंद्र अधीक्षकों को बारिश और बिजली की समस्या के लिए पहले से तैयार रहने का विशेष निर्देश भी दिए गया है।

बैठक के क्रम में अपर समाहर्ता(आपदा) ने अपनी बात रखते हुए सर्वप्रथम पहले चार परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को बधाई ।अपर समाहर्ता(आपदा) ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर ध्यान दिया जाए , इसके अलावा सभी केंद्र अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई कि सीसीटीवी कैमरों के समुचित संचालन के अलावा परीक्षा परिसर में सभी सीसीटीवी की केंद्रीकृत निगरानी संबंधित व्यक्ति द्वारा लगातार की जाए । इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार विभिन्न पदाधिकारीयों ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अपनी बात रखी और कई सुझाव दिए।बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (आपदा), जिला अपूर्ति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यामिक शिक्षा), अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।