युवक की बेरहमी से पिटाई करना महिला थानेदार को काफी महंगा पड़ा, तीन सप्ताह में हो गई लाईन हाजिर

समस्तीपुर

समस्तीपुर, राजेश। जिले के सरायरंजन थाना मे मात्र तीन सप्ताह पूर्व थानेदार के रूप में पदस्थापित की गई सिंपी कुमारी को एक निर्दोष युवक को काफी बेरहमी से शरीर के अलावा प्राइवेट पार्ट पर निर्दयता पूर्वक लाठी डंडे से पिटाई करना काफी महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इस घटना को लेकर सिंपी को थाने से क्लोज कर लाइन‌ हाजिर; कर दिया है।

घटना कुछ इसप्रकार है। बताया गया है कि पिछले सोमवार को थाना क्षेत्र के किसी राहगीर से बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। नए थानेदार सिंपी कुमारी अपने आला अधिकारियों की वाह-वाही लेने के ख्याल से वरुणा रसलपुर गांव के 25 वर्षीय युवक राकेश कुमार शर्मा के घर जाकर पूछताछ के लिए थाने उठा कर ले आयी।

आरोप है कि थाने पर लाकर युवक को लाठी डंडों द्वारा शरीर के अन्य भाग पर तो पिटाई की गई हीं गई साथ-साथ उसके प्राइवेट पार्ट पर भी इतना मारा पीटा गया की वह सुज कर बिल्कुल ही काले रंग का हो गया था। हालांकि ‌ मारने पीटने के बाद पुलिस जब इसको निर्दोष समझ गई तो, युवक को छोड़ दिया गया।

युवक जब घर पहुंचा तो उसकी स्थिति देखकर न केवल परिवार वाले बल्कि ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश फैल गया। पुलिस के इस कुकृत को लेकर एसपी द्वारा इसकी जांच पड़ताल एएसपी संजय कुमार पांडे से कराई गई। युवक से पूछताछ के अलावा अन्य स्रोत से एसएपी ने पाया कि युवक बिल्कुल निर्दोष है और उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई किया जाना भी बिल्कुल ही गलत है।

एएसपी संजय कुमार पांडे एसपी को अपनी लिखित रिपोर्ट सौप कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया गया है कि एसपी विनय‌‌ तिवारी‌ ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया और तत्काल सरायरंजन थाने से सिंपी कुमारी को क्लोज करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि करने के साथ कहा कि निर्दोष व्यक्ति को इस तरह निर्ममता पूर्वक पीटना बिल्कुल गलत है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समस्तीपुर पुलिस पब्लिक फ्रेंड की तर्ज पर कार्य करने को अग्रसर है।

उक्त युवक के खिलाफ पहले से भी कोई अपराधिक मामले दर्ज नहीं थे बावजूद उसके साथ पुलिस इस तरह पेश आयी यह काफी खेदजनक है। मामले की जांच के आधार पर थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया गया है। जल्द ही सरायरंजन में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी जाएगी ।