समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)आज 12 दिसंबर समहरणालय के सभागार मे गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी योजना के तहत विभिन्न उद्यमियों के चयन के पश्चात प्रथम एवं द्वितीय किस्त के चेक वितरण का कार्यक्रम समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी श्री अजय कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।इस अवसर पर उनके द्वारा चयनित तभी उद्यमियों को उनके उद्यम की सफलता हेतु शुभकामना दी गई तथा उद्यमिता के कुछ सूक्ष्म पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ईमानदारी एवं मेहनत पूर्वक अपने उद्यम को न सिर्फ जिला स्तर बल्कि पूरे बिहार एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रयास करने का हौसला आफजाई किया गया।
आज जिन उद्यमियों का चयन किया गया तथा द्वितीय किस्त के रूप में जिनको एक लाख की राशि दी गई उनके नाम निम्न प्रकार हैं- लक्ष्मी पासवान, अदहनु पासवान, राजेश राय, रणजीत ठाकुर ,सतीश कुमार, ज्ञान चंद्र शाह ,महेश कुमार, अजीत शर्मा, चांदनी कुमारी, अनिल कुमार, विकास कुमार ,कोमल कुमारी संतोष कुमार ठाकुर,
अमरदीप कुमार, पप्पू राय ,राहुल कुमार, ललन साहनी ,अजीत कुमार मिश्रा ,मोहम्मद अरमान साबरी, फूल कुमारी ,रोशन कुमार और कविता कुमारी इनको द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई जबकि अजयकांत कुमार को द्वितीय किस्त के रूप में 5 लाख ,सुभाष कुमार को 5 लाख, रजनी कुमारी को 475000 , दिनेश महतो को 2.5 लाख जबकि मोहम्मद अशफाक,
संजय कुमार, विभा कुमारी ,अमित कुमार और दीपक कुमार को ₹200000 तथा बृजनंदन कुमार को ₹50000 की राशि का चेक प्रदान किया गया मौके पर उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा , जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, सहायक आयुक्त राज्य कर दिव्य प्रकाश तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आकाश कुमार एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी तथा उद्यमी मौजूद थे।