समस्तीपुर, कौशल। भाई बहन के बीच पवित्र रिश्तों की बुनियाद को मजबूती देने वाला पर्व रक्षा बंधन को लोगों ने आपसी प्रेम एवं परस्पर मान सम्मान के भाव से मनाया। पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवारी और रक्षा बंधन के एक साथ मनाये जाने के सुखद संयोग से लोग काफी उत्साहित दिखे।
अहले सुबह से ही सड़कों पर बोल बम एवं हर हर महादेव के नारे लगाते हुए लोग शिव मंदिरों की ओर बाबा भोले पर जल अर्पण करने के लिए जा रहे थे। इस अवसर पर मंदिरों को भी काफी सजाया- संवारा गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधकों की ओर से सुरक्षा आदि की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई है।
इधर मंदिर से पूजा आराधना कर लौटे लोग रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने में लग गए। दूर दराज से बहनों के घर आये भाईयों के हाथ में ऱ़क्षा सूत्र बांधने एवं साथ ललाट पर रोली चंदन के टीके लगाने के पश्चात भाई से उपहार एवं रक्षा करने के वचन को महसूस कर बहनें काफी खुश दिखाई पड़ी। मिठाई,उपहार एवं कपडों की दूकानों में खरीदारों की काफी अच्छी भीड़ देखी गई। उमस भरी गर्मी एवं तीखी धूप होने पर भी लोगों का उत्साह दिन भर परवान चढ़ता रहा।