अशोक “अश्क” समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी पर कर्पूरी पुल के पास 50 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल बनेगा। यह पुल पुराने लोहे के पुल की जगह बनाया जाएगा, जिससे शहर में यातायात की समस्या हल होने की उम्मीद है। इस परियोजना के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही, नदी के अन्य हिस्सों में भी पुल निर्माण के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। इन पुलों के निर्माण से समस्तीपुर शहर में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक सुलझा लिया जाएगा। राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बताया कि बूढी गंडक नदी के कर्पूरी पुल के पास पुराने लोहे के पुल को तोड़कर यहां नया आरसीसी पुल बनाया जाएगा। यह पुल शहर के यातायात दबाव को कम करने में मदद करेगा।
विधायक ने बताया कि हाल ही में हुई विश्वसूत्री बैठक में चार नए पुलों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें यह योजना भी शामिल थी। अब इस परियोजना की मंजूरी मिल चुकी है और शीघ्र ही इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, समस्तीपुर शहर के पास जितवारपुर हकीमाबाद में भी 80 करोड़ रुपये की लागत से बूढी गंडक नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जो लगभग 50% बनकर तैयार हो चुका है।
इस पुल के तैयार होने से रोसरा, बेगूसराय से दरभंगा जाने वाले यात्री सीधे इस पुल का उपयोग कर दरभंगा की ओर जा सकेंगे, जिससे शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा। समस्तीपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए मुसरीघरारी से जेल चौक होते हुए कल्याणपुर बायपास एनएच निर्माण की योजना भी है।
इसके अलावा, मुक्तापुर से इलमास नगर, जितवारपुर हकीमाबाद, कोरबद्धा होते हुए मुसरीघरारी बायपास बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर सहमति बन गई है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन से समस्तीपुर में यातायात की समस्या में बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इन सभी विकास योजनाओं से समस्तीपुर शहर के लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा, और यह शहर जाम से मुक्त होगा, जो समस्तीपुर के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।