अशोक “अश्क” समस्तीपुर शहर के आरएनएआर कॉलेज परिसर में सोमवार से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा अनुशंसित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। इस काउंसलिंग के लिए कॉलेज परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई, जहां शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचने लगे।
काउंसलिंग के बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना, कुमार सत्यम ने बताया कि यह काउंसलिंग प्रक्रिया पांच स्लॉट में आयोजित की जाएगी। सभी प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ऑनलाइन उपस्थिति और आधार सत्यापन के लिए तीन काउंटर और प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं।
काउंसलिंग के दौरान पहले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाती है, जिसके बाद उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने सभी मूल दस्तावेज़ और उनके स्वच्छ स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर ही काउंसलिंग में उपस्थित हों। सोमवार की शाम तक 324 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी थी।
काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं कॉलेज परिसर में अधिकारियों की टीम द्वारा पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा था। यह काउंसलिंग प्रक्रिया बिहार में प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए अहम है और इससे कई अभ्यर्थियों के भविष्य को दिशा मिल सकती है। काउंसलिंग प्रक्रिया के अगले दिन और काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग समय पर पूरी हो सके।