दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की हरपुर ऐलॉथ शाखा से अपराधियों ने गन पॉइंट की नोक पर 20 लाख रुपए लूट लिए

समस्तीपुर

-पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की

समस्तीपुर, जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की हरपुर ऐलॉथ शाखा से अपराधियों ने गन पॉइंट की नोक पर आज बुधवार को 20 लाख रुपए लूटकर हथियार लहराते आराम से चले गए। सदर डीएसपी सेहबान हबीब फारुकी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही अपराधियों के इस गिरोह का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पूरी तत्परता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

घटना दिन के लगभग 11:00 बजे की बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 10:30 बजे दिन में बैंक का मेन गेट खुलते हीं एक-एक करके बैंक कर्मी आना शुरू कर दिए। इसके साथ ही  पैसे के लेनदेन करने वाले कुछ ग्राहक भी आने लगे। इसी बीच लगभग 11:00 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों का एक गिरोह हथियारों से लैस होकर बैंक के दरवाजे से अंदर पहुंचे। सभी अपराधी अपने अपने सर पर हेलमेट लगाए हुए थे। इस पर बैंक के मैनेजर पी .प्रियदर्शी ने हेलमेट लगाकर बैंक में आने से मना किया।

इस पर सभी अपराधियों ने अपने अपने कमर से हथियार निकालकर बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मी एवं ग्राहकों को एक जगह बैठा दिया और अपने दो हथियारबद सहयोगियों को इन सबों के ऊपर नजर रखने का आदेश देते हुए बैंक के कैश बॉक्स के पास जाकर रुपए  लूटने लगे। बताया गया है कि एक प्लास्टिक के बड़े थैले में रुपए लेकर सभी बैंक का मेन गेट बंद करते हुए नीचे खड़े बाइक के पास पहुंचकर आराम से चलते बने। बताया गया है कि जाने समय सभी अपने अपने हाथों में हथियार लहरा रहे थे।

इधर जब बैंक कर्मी समेत ग्राहकों को पता चल गया कि सभी अपराधी बैंक परिसर  से निकल चुके हैं तो इन लोगों द्वारा हल्ला किया जाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग जब पहुंचे तो मेन गेट खोल कर सभी को आजाद करवाया। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई। डीएसपी  सेहबान हबीब फारुकी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लग गए। बताया गया है कि सभी अपराधी राष्ट्रीय राजमार्ग 28 की तरफ घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हुए

इधर डीएसपी सेहबान हबीब फारूकी ने बताया कि रुपए का मिलान किया जा रहा है। जिससे यह जानकारी मिलेगी की सही में कितने रुपए की लूट हुई है। वैसे उन्होंने हनुमानत: बताया कि लगभग 20 लाख रुपए की लूट हुई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाने समेत आसपास के जिलों में भी इस घटना की सूचना देकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।