अशोक “अश्क” समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर के पास रविवार दोपहर एक युवक की लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 37 निवासी राजेंद्र साह के 30 वर्षीय बेटे टिंकू कुमार के रूप में हुई है। शव के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई, और उन्हें घटना स्थल पर बुलाया गया। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि टिंकू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है ताकि यह हादसा लगे।
मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि उनका भाई शनिवार शाम को घर से बाहर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। उन्होंने टिंकू के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी और सभी लोग उसकी तलाश में जुटे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लाश पड़ी है, और मृतक के पास मिले मोबाइल में उनका नंबर था, इसलिए उन्हें जानकारी दी गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दिलीप ने शव की पहचान अपने भाई के रूप में की और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की । दिलीप कुमार का कहना है कि उनके भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया ताकि यह ट्रेन से कटने का हादसा लगे। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन से कटने के कारण मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने हत्या के कोण से भी जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
यदि परिवार से आवेदन प्राप्त होता है, तो हत्या के आरोपों की भी जांच की जाएगी। इस घटना से इलाके में गहरी चिंता व्याप्त है, और लोग इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।