डीएम ने किया समस्तीपुर मंडल कल का औचक निरीक्षक, दिए कई आवश्यक निर्देश

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। जिलाधिकारीयोगेंद्र सिंह द्वारा आज मंडल कारा काऔचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कारा कार्यालय के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों का निरीक्षण । उन्होंने कारा के अंदर तथा बाहर स्थित विभिन्न स्थल जैसे पाकशाला ,अस्पताल, गोदाम, कारा के अंदर नवनिर्मित शौचालय- सह – स्रानागार कारा परिसर में निर्माणाधीन महिला कक्षपाल एवं पुरुष कक्षपाल बैरेक एवं प्रोबेशन बिल्डिंग मुलाकाती स्थल का निरीक्षण किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बंदियों से मुलाकाती करने आए परिजनों के बैठने हेतु एक नए शेड का निर्माण कराने, कारा परिसर के बाहरी पैरामीटर वाल की ऊंचाई को बढ़ाने , कारा के बाहर आईएसओ सर्टिफिकेट तथा ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट प्रदर्शित से संबंधित आदेश जेल के अधिकारियों को दिया।

इसके अलावा कारा में कैंप लगाकर बंदियों का आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड तथा लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया ।निरीक्षण के समय कारा अधीक्षक ,प्रभारी उपाधीक्षक ,सहायक अधीक्षक मंडल कारा समस्तीपुर मौजूद थे।