शिवाजीनगर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, 238 अभ्यर्थी चयनित

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जीविका की ओर से एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, प्रबंधक सामाजिक विकास सैयद मोहम्मद हसनैन, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतू कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार एवं जीविका संकुल संघ की दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मेले में शिवाजीनगर प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के भी बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। इसमें युवक-युवतियों को रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ-साथ उनके भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया। यह मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित किया गया था। मेले में 17 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

जिसमें से 238 अभ्यर्थियों का अगले चरण के लिए चयन किया गया। वहीं, डीडीयूजीकेवाई प्रशिक्षण के लिए 75 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि आरएसईटीआई प्रशिक्षण हेतु 135 आवेदन जमा किए गए। इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को बेहतर करियर अवसर मिलने की उम्मीद है।