गंगासागर एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच मारपीट, दो घायल

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” जयनगर से सियालदह जा रही 13186 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार रात हायाघाट स्टेशन के पास यात्रियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। इस हमले में पंकज कुमार और उनकी बहन रेखा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को समस्तीपुर स्टेशन पर उतारकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पंकज कुमार और रेखा कुमारी की पहचान बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के काशा गांव के निवासी के रूप में की गई है। पंकज ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ नेपाल, जनकपुर दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान पंकज की बहन के छोटे बच्चे से शीट पर पानी गिर गया, जिससे नीचे बैठी एक महिला यात्री पर पानी टपकने लगा।

इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पंकज ने बताया कि कुछ यात्रियों ने इस विवाद की जानकारी फोन पर बाहर भेज दी। जैसे ही ट्रेन हायाघाट स्टेशन पर पहुंची, 10-12 की संख्या में लोग बोगी में घुस आए और पंकज के साथ मारपीट शुरू कर दी। रेखा कुमारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह भी हमलावरों का शिकार हो गईं।

इस दौरान कुछ अन्य यात्री भी घायल हुए, लेकिन वे सामने नहीं आए। पंकज ने शोर मचाकर ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को बुलाया, और जब वे पहुंचे, तो हमलावर भाग गए। घायलों को समस्तीपुर स्टेशन पर उतारने के बाद पुलिस और जीआरपी द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पंकज ने आगे बताया कि दरअसल, जब पानी गिरा तो निचली सीट पर बैठे कुछ यात्रियों को यह गलतफहमी हुई कि ऊपर से बच्चे ने पेशाब कर दिया, जिसके बाद उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच, विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना घटित हो गई।

रेल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के दरभंगा से खुलने के बाद यात्रियों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते मारपीट की घटना घटी। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है और यात्रियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।