समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद ) जिला पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन से धर्मपुर स्थित आवास पर मिल कर उनका आभार व्यक्त किया l पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों बिहार विधान सभा में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पंच सरपंच संघ सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगो को जोरदार ढ़ंग से उठा कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया।
स्थानीय विधायक ने सदन में कहा था कि बिहार में पंच, सरपंच की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार के कागजों में तो पंच, सरपंच को काफी अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जमीन पर उसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है।
न्यायालयों में केस का बोझ कम करने के उद्देश्य हर पंचायत में सरपंच का चुनाव हुआ लेकिन इनका आदर थाना से लेकर अन्य पदाधिकारी नहीं करते हैं। जिससे गांव में न्याय के साथ विकास शिथिल है।
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में सरपंचों को मजिस्ट्रेट का पावर देने, ग्राम कचहरी में पुलिस, चौकीदार एवं ग्राम रक्षादल की नियुक्ति, भंडारपाल, आदेशपाल, भूमापक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था, अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह वेतन भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सुविधा देने आदि हैं। तदोपरांत सरकार की ओर से संबंधित मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि पंच-सरपंच सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगो पर गंभीरतापूर्वक पहल किया जाएगा।
विधायक से मिल कर उनका आभार व्यक्त करने वालों में सरपंच शिव सागर महतो, रवि राय, रंजीत सिंह, निरंजन कुमार, शमीन खातून, राम बाबू ठाकुर, कृष्णा देवी, पूजा कुमारी सहित कई मुखिया एवं दर्जनों वार्ड सदस्य आदि प्रमुख रूप से शामिल है।