Samastipur : जिले के रोसरा थाना अंतर्गत एरौत ग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से आज दिन के 11:30 बजे लगभग आधे दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने 50 लाख रुपए लूट कर हथियार लहराते चले गए। घटना यह घटना बैंक खुलने के लगभग 1 घंटे के बाद हुई है। स्थानीय लोगों का बताना है कि 10:30 बजे दिन में मैनेजर सहित बैंक के सभी कर्मी पहुंचकर अपने-अपने कामों में लग गए। उसके कुछ देर बाद लगभग. 6 की संख्या में अपराधियों का यह गिरोह ग्राहक बनकर एक के बाद एक बैंक में प्रवेश किया।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सभी ने पीठ पर एक एक बैग भी लगा रखा था। इसी बीच गिरोह का एक सदस्य बैंक मैनेजर के केबिन में चला गया और उनके माथे में पिस्तौल सटाकर बाहर निकालते हुए अन्य बैंक कर्मी एवं पहले से मौजूद ग्राहकों को पूरी तरह चुप रहने का इशारा करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। इधर गिरोह के अन्य सदस्य कैश काउंटर पर रखे हुए रुपयों के अलावा ग्राहकों के द्वारा जमा करने के लिए लाए गए रुपयों को भी हथियार के बल पर अपने अपने बैग में रखते चले गए।
50 लाख रुपए लूटने की बात बताई जा रही है। लगभग 15 मिनट तक लूटपाट मचाने के बाद जब अपराधियों का या गिरोह जाने लगा तो बैंक परिसर में खड़े अन्य लोगों को कुछ शंका हुई और उन लोगों के द्वारा शोर मचाया जाने लगा काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और जान जोखिम में डालकर एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल हो गए स्थानीय लोगों ने यह भी जानकारी दी है कि अपराधियों का यह गिरोह बाइक से लूटपाट करने आया था और बैंक परिसर से थोड़ी दूर हटकर अपनी अपनी बाइक खड़ी कर दी थी।
— इधर रोसरा अनुमंडल के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अपराधी को मौके वारदात से पकड़ लिया गया है, जिसे रोसरा थाने पर पूछताछ की जा रही है । उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि कितने रुपए लूट की गई है इसका सही आकडा़ उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि बैंक लूटने आए गिरोह के सदस्यों में से जो एक पकड़ा गया है उससे पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।