समस्तीपुर, अशोक “अश्क” समस्तीपुर के इशांत राज ने अपने जोड़ीदार मुंगेर के पराग सिंह के साथ मिलकर बिहार राज्य सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता 9 से 13 जनवरी तक मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई थी।
समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि अंडर-17 युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में इशांत और पराग की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार और मुंगेर के अभिनय चंद्रा की जोड़ी को 21-12 और 21-7 के सीधे सेटों में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
इशांत राज ने युगल वर्ग के साथ-साथ एकल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप ने उन्हें कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल से बाहर दिया।
इशांत राज की इस उपलब्धि पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार सिंह, ललन यादव, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गूंजन, संजीत अग्रवाल और कोच-सह-कोषाध्यक्ष नवीन कुमार समेत कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है। सभी ने इशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।