समस्तीपुर, कौशलेंद्र। दिन के दोपहर में आज कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के पास सशस्त्र अपराधियों में एक टोटो (बैटरी रिक्शा) पर सवार तीन लोगों में से दो को गोली मार दी। जिन दो लोगों को गोली लगी उनकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अपनी जान बचा कर भागने में कामयाब रहा।
घटना की सूचना मिलते हैं एसपी अशोक मिश्रा समेत कल्याणपुर वारिसनगर मथुरापुर एवं नगर थाना आदि की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर अपराधियों की शिनाख्त करने एवं घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी अशोक मिश्रा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिन के 1:00 के करीब समस्तीपुर शहर के रहने वाले जमीन कारोबारी विजय कुमार गुप्ता एक टोटो पर सवार होकर अपने किसी सहयोगी को लेकर कहीं जमीन देखने गए हुए थे। लौटते वक्त कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने टोटो को रोककर गोलियां चलाने लगे।
मुख्य रूप से निशाने पर जमीन कारोबारी विजय कुमार गुप्ता थे, जिन्हें गोली तो लगी ही, साथ ही टोटो चालक को भी गोली लग गई। एसपी अशोक मिश्रा के मुताबिक दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि विजय कुमार गुप्ता के साथ गए उनके सहयोगी किसी तरह बचकर जान बचाने में सफल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भागने में भी सफल हो गए।
एसपी ने बताया कि मृतक विजय कुमार गुप्ता के साथ कौन गए थे उनकी खोजबीन की जा रही है। इधर सूचना मिलते हैं लोगों के बीच हरकंम मच गया है। एसपी ने यह भी बताया कि घटना को किस कारण से अंजाम दिया गया है यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।
इधर घटनास्थल पर पहुंचे उनके परिजनों ने पुलिस के समक्ष लोगों से कहते हुए देखे गए की पिछले काफी दिनों से उन लोगों को रंगदारी देने के लिए बदमाशों द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है। कई बार पुलिस से शिकायत करने पर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे घटना स्थल पर उपस्थित लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया।
इस बीच बदमाशों की गोली के शिकार बने विजय कुमार गुप्ता एवं टोटो चालक के शवों को लेकर पुलिस किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई है। अब देखना है की कब तक हमलावर इन अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सफल होगी?