समस्तीपुर, कौशल। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-14 (बालिका) एवं कराटे अंडर-14 (बालक) खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की।
आयोजन की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया की कबड्डी (बालिका)अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाना है। वहीं राज स्तरीय विद्यालय कराटे (बालक) अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक किया जाएगा।
इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से 12 खिलाड़ी एवं 2 दल प्रभारी एवं प्रशिक्षक की दर से कुल 468 खिलाड़ी एवं 78 दल प्रभारी एवं प्रशिक्षक की प्रतिभागिता इस खेल में होनी है, वही कराटे प्रतियोगिता में 22 जिले से 6 खिलाड़ी एवं 02 दल प्रभारी एवं प्रशिक्षक की दर से कुल 132 खिलाड़ी एवं 44 दल प्रभारी एवं प्रशिक्षक की प्रतिभागिता इस खेल में होनी है। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आयोजन का स्थल शहर के पटेल मैदान में किया गया है।
बैठक के क्रम में आगामी खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला खेल पदाधिकारी को खेल प्रतियोगिता आरंभ होने के पहले मैदान को पूरी तरह तैयार करने का निर्देश दिया एवं आयोजन स्थल का रूपरेखा बनाने को भी कहा। इसी प्रकार जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने एवं आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया।
किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही चिकित्सा कक्ष तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।बैठक में पाया गया कि अब तक आवासन स्थल का चयन पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर जिला पदाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी को जल्द उचित आवासन स्थल चयन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद कबड्डी संघ के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी लिए।
बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता(आपदा), सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी(समस्तीपुर), जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।