समस्तीपुर, आर. कौशलेंद्र। “मंत्री जी आपके मुख्यमंत्री नितीश बाबू से मेरी एक मांग है।” “अच्छा तो होता आप नितीश बाबू को मेरी ओर से निमंत्रण देकर यहां ले आवें,तो मैं स्वयं उनके समक्ष यह मांग रख दूंगा” “लोग ा रहे हैं कि आपके द्वारा भी यह मांग मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी जाएगी तो उस पर वे गंभीरता पूर्वक विचार कर सकते हैं”। “कथावाचक मंत्री जी से मुखातिब होते हुए अपने व्यास पीठ से ही कहते हैं,—
सुनिए मंत्री जी मुख्यमंत्री नितीश बाबू से मेरी मांग यह है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जिस तरह गौ माता को महाराष्ट्र के राज्य माता के रूप में घोषित कर दिए हैं, उी तरह तरह बिहार में भी गौ माता को राजमाता के रूप में घोषित कर दिया जाए”। इससे आपके इस बिहार प्रदेश का काफी कल्याण होगा।
अगली पंक्ति में ठीक सामने सोफा पर धर्मपत्नी के साथ बैठे हुए बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री सह इसी सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार चौधरी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के इस मांग पर मुस्कुराने लग जाते है। स्वीकारोत्ति के रूप में अपना सर हिलाते हुए कुछ कथावाचक से कहते हैं।
दोनों के बीच क्या बातें हुई यह काफी भीड़ और शोर के कारण नहीं सुनी जा सकी। लेकिन दर्शक दीर्घा से यह देखने को अवश्य मिला कि महाराजी द्वारा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से की जा रही इस मांग को दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों लोगों द्वारा दोनों हाथ उठाकर इसका स्वागत किया गया।
अब यह सवाल उता ै कि बिहार के मुख्यमंत्री देश के जाने-माने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के द्वारा किए गए इस मांग पर कितनी गंभीरता से विचार करेगी ? यह बिहार महाराष्ट्र की तर्ज पर नहीं चलता है। यहां के लोग अलग-अलग जातियों एवं धर्मो में बटे हुए हैं। अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए सरकार के मुखिया को लेने वाले एक-एक फैसले पर काफी गंभीरता पूर्वक और सोच समझ कर विचार करने की जरूरत पड़ती है।
सी सथिति में बाबू नीतीश कुमार क्या यह फैसला लेने पर सहमत होंगे की गौ माता को बिहार के राज्य माता के रूप में घोषित कर दिया जाए। उसमें भी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ ही महीने के बाद राज्य में विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री के समक्ष यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है इस मामले में क्या किया जाए। आमलोगों का मानना है कि विजय कुमार चौधरी रज सरकर में एक ऐसे मंत्री हैं जिनकी हर बात को मुख्यमंत्री काफी सहजता से स्वीकार कर लेते हैं। चूंकि विजय बाबू इसी सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक होकर मंत्री पद को सुशोभित करते आ रहे हैं।
लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता भी काफी अच्छी मानी जा रही है। ऐसी स्थिति में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी की इस जटिल मांग पर मंत्री जी के समर्थको ने जो मोहर लगा दी है उस प बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार क्या करते हैं ? यह पूरे जिले में इनदिनो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चले कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इन दिनों मंत्री विजय कुमार चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सरायरंजन स्थित उदयपुर गांव में भागवत कथा कह रहे हैं । इसका आयोजन क्षेत्र के ही एक बड़े व्यवसाय और इसी ांव के रहने वाले अमन कुमार झा द्वारा किया गया है। कथा का कार्यक्रमो कई दिनों के लिए किया गया है। इसी अवसर पर मंत्री विजय चौधरी इस आयोजन में यहां पहुंचे हुए थे।