समस्तीपुर, अशोक “अश्क” राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समीर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बैठक में संजय अग्रवाल (प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय) और राहुल रंजन (प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)नउपस्थित रहे। इधर, रोसड़ा अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान एडीजे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षों को शीघ्र नोटिस भेजा जाए, ताकि लोक अदालत में विवादों का शीघ्र समाधान हो सके। इस बैठक में न्यायिक पदाधिकारी श्यामनाथ साह और एसडीओ आकाश चौधरी भी उपस्थित थे।
लोक अदालत में राजस्व, बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, आपराधिक शमनीय मामले और मोटर दुर्घटना मुआवजा जैसे मामलों का निपटारा किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय और जन-जागरूकता पर जोर दिया। लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के अपने विवादों का निपटारा कर सकते हैं।