कौशल। समस्तीपुर में जहां एक ओर स्वच्छता अभियान ज़ोर-शोर से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के सदर अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल परिसर में लगी आग बुझाने के लिए रखे गए फायर बकेट में रेत की जगह कचरा भरा हुआ पाया गया है।
ये हाल तब है जब पूरे शहर में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की लापरवाही सवाल खड़े कर रही है।
फायर बकेट का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना होता है, लेकिन अस्पताल में इस व्यवस्था का बुरा हाल देखकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे को लेकर जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई, तो उन्होंने इसे जल्द ही सुधारने का आश्वासन दिया।
बाइट: वहा पर मौजूद मरीज का कहना है, “ये बहुत ही शर्मनाक है कि जहां हम अपनी जान बचाने आते हैं, वहीं सुरक्षा के साधनों की ऐसी अनदेखी हो रही है।”
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक कार्रवाई करता है, और क्या अस्पताल प्रशासन स्वच्छता अभियान के महत्व को समझते हुए इसे सुधारने में तत्परता दिखाएगा?