पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं द्वारा रखी जाने वाली तीज व्रत के दिन ही पति ने गुस्से में आकर पत्नी को चाकू से गोद कर मार डाला

समस्तीपुर

समस्तीपुर, जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत निकासपुर गांव वार्ड नंबर 11 की रहने वाली कोमल कुमारी की शादी 8 वर्ष पूर्व पूसा थाने के वैनी गांव निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी। इस दौरान उसे एक बेटा और एक बेटी भी पैदा ले लिया। ग्रामीणों का बताना है कि कुछ दिनों तक दोनों का संबंध ठीक-ठाक बना रहा।

लेकिन हाल के तीन-चार वर्षो से दोनों पति-पत्नी के बीच काफी विवाद उत्पन्न हो गया था। बताया गया है कि तरह-तरह के लांछन लगाकर कोमल को उसके पति मुकेश के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पति के व्यवहार से तंग आकर उसकी पत्नी कोमल इन दिनों अपने मायके में ही ज्यादातर रह रही थी।

बताया गया है कि कल यानी सोमवार को तीज के व्रत के दिन अपने पति की लंबी आयु एवं व्यवहार में सुधार लाने के लिए तीज का व्रत रखे हुए थी। कल शाम में अचानक कमल का पति मुकेश अपने ससुराल पहुंच गया और पत्नी से अपने घर यानी वैनी गांव चलने का दबाब बनाने लगा।

पत्नी द्वारा यह कहे जाने पर की आज व्रत का समय है मैं नहीं जाऊंगी कल चलूंगी। इसी बात पर मुकेश गुस्से में आकर अपनी पैंट की जेब में रखें एक बड़ा चाकू निकालकर पत्नी पर लगातार वार करने लगा। ग्रामीणों का बताना है कि मुकेश के द्वारा पत्नी पर लगभग आधे दर्जन चाकू से वार करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

इस बीच मुकेश के सास और एक 10 वर्षीय साली कोमल को बचाने आई वह भी साधारण रूप से जख्मी हो गया। इधर कमल के चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग आसपास के दौड़े और मुकेश को पकड़ कर एक पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई कर दी।

इस बीच गंभीर रूप से घायल कोमल को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच कुछ गांव वालों ने पुलिस को भी सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पेड़ से बंधे मुकेश को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अस्पताल लाया और इलाज करते हुए आज पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है ।