महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निकल गई शोभा यात्रा

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 20 फरवरी को आयोजित 89वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में रोसड़ा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा मिर्जापुर रोड, संत जोसेफ स्कूल के पीछे स्थित निर्माणाधीन भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस स्थानीय सेवाकेंद्र पर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा का शुभारंभ थाना प्रभारी लालबाबू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यात्रा के दौरान भगवान शिव के भजन, संदेश एवं पवित्र पत्रों का वितरण किया गया, और जिससे लोगों को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। शोभा यात्रा में भगवान शिव की अति सुंदर और मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस झांकी का संदेश था कि भगवान शिव धरती पर अवतरित होकर आत्माओं को अमरकथा सुनाकर अकाल मृत्यु से मुक्ति देने आए हैं।

यह अवसर सभी के लिए एक दिव्य वरदान पाने का है, जिससे नई सतयुगी दुनिया की स्थापना होगी, जहां श्री नारायण और श्री लक्ष्मी विश्व महाराज व महारानी होंगे। संस्था की कुंदन बहन ने रोसड़ा वासियों से आह्वान किया कि वे मिर्जापुर रोड स्थित निर्माणाधीन भवन पर अपराह्न 2 बजे आयोजित शिव जयंती महोत्सव में शामिल होकर भगवान शिव के दिव्य वरदानों से स्वयं को लाभान्वित करें।

शोभायात्रा में रोसड़ा एवं आसपास के 100 से अधिक श्रद्धालु भाई-बहनों ने भाग लिया। शिव जयंती महोत्सव की इस यात्रा ने भक्तिमय वातावरण का संचार किया और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।