जहरीली शराब पीने से एक की मौत तीन हुए आक्रांत, विक्रेता के घर आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। जिले के पटोरी थाना अंतर्गत चकसलेम ग्राम वार्ड नंबर -9 निवासी सुखदेव पासवान का 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत जहरीली हो गई है। इसके साथ-साथ अन्य तीन युवक भी जहरीली शराब के शिकार हो गए हैं जिनकी स्थिति काफी गभीर है। इन तीनों का इलाज समस्तीपुर सदरअस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीणों का बताना है कि कल शाम में शराब पीने वाले सभी लोगों ने एक बगीचे में पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में शराब का जो इंतजाम किया गया था वह गांव के ही एक बादल कुमार नामक विक्रेता से लाया गया था। पार्टी के दौरान जमकर शराब का इस्तेमाल युवकों के द्वारा किया गया।

देर शाम तक चली इस पार्टी को समाप्त कर जब सभी अपने घर को लौटे तो इसमें मोनू कुमार की स्थिति काफी बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा तत्काल निजी स्तर इसका इलाज कराया गया लेकिन स्थितियों लगातार बिगड़ती देख उसे समस्तीपुर सदर अस्पतालले आया गया। यहां इसकी मौत हो गई।

इधर इस पार्टी में शामिल अन्य युवकों की हालत बिगड़ने लगी। उनके परिजनों ने भी सभी को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जहां उनकी स्थिति अभी तक काफी गंभीर बनी हुई है। इधर इस घटना सेआकोर्षित ग्रामीणों ने अवैध शराब विक्रेता बादल कुमार के घर पर जाकर काफी हंगामा और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि स्थानीय लोगोंने बताया पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंचती तो हालात काफी गंभीर हो जाता। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बादल कुमार काफी दिनों से इस समय धंधे कौन जाम देता आ रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर पटोरी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मोनू कुमार की मौत कैसे हुई है इसकी सही जानकारी ली ज रही है। उन्होंने यह भी कहां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ बताया जा सकता है। थाना अध्यक्ष ने अन्य युवकों के सदर अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टी की है।