शुरुआत में केवल मालगाड़ियां ही चलेगी*
समस्तीपुर, कौशल। समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा बाईपास नई रेल लाइन के काकरघाटी से शिशो स्टेशनों के बीच आज यानी शनिवार से नवनिर्मित ेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक चरण में इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का ही परिचालन शुरू किया गया है। यह परियोजना से क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिलेगा और माल ढुलाई की प्रक्रियाओं में भी व्यापक सुधार होगा।
विदित हो कि दरभंगा बाईपास लाइन की कुल लंबाई 9.48 किमी है। इस परियोजना पर कुल अनुमानित लागत ₹253 करोड़ खर्च किया गया है। इस बाईपास के बन जाने से मिथिला और कोसी क्षेत्रों के बीच की दूरी काफी कम हो गई है। यह नई रेलवे लाइन नेपाल सीमा के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह एक वैकल्पिक मार्ग साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। संबंधित अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सभी आश्यक सुरक्षा और परिचालन मानकों का पालन किया जाए। यह जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल जनसंपर्क पदाधिकारी एसके सिंह ने प्रेस रिलीज के प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है