समस्तीपुर/ताजपुर आज 20 दिसंबर (मोहम्मद जमशेद) राजद ताजपुर एवं रविदास चेतना मंच के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी के अध्यक्षता में ताजपुर कोल्ड स्टोर चौक पर देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अंबेडकर जी के बारे में जो अवध टिप्पणी किया गया।
उसके विरोध में विरोध प्रदर्शन एवं विभिन्न नारा लगाते हुए जुलूस की शक्ल में ताजपुर बाज़ार के कोल्ड स्टोर चौक पर पहुंच कर अमित शाह का पुतला दहन किया इसके बाद सभा को संचालन करते हुए राजद नेता ताजपुर रविदास चेतना मंच के संयोजक माननीय मुखिया ब्रजनंदन राम ने अपने संचालय भाषण में कहा अंबेडकर जी का अपमान कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस की साजिश का परिणाम है।
बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नर्कीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उनके हक अधिकार और समाज में बेहतर तरीकों से जीने की संवैधानिक व्यवस्था दी।राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा देश के 90% से अधिक वंचित शोषित दलित पिछले गरीब अल्पसंख्यक और संता समाजवाद धर्मनिरपेक्षता और संविधान में यकीन रखने वाले नया प्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भगवान से भी कम नहीं है।
वरिष्ठ राजद नेता पूर्व मुखिया फतेहपुर वाला विष्णु देव प्रसाद सिंह ने कहा आज देश में संविधान दिवस मनाया जाता है और देश के गृह मंत्री के द्वारा संसद में अंबेडकर जी का मजाक उड़ाया जा रहा है जो शर्मनाक है। राजद प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम जी ने कहा देश अंबेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान पर चलता है जिस संविधान में सभी को सामंता का अधिकार दिया है।
राजद नेता सुजित कुमार यादव ने कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से देश में समता मूल्य समाज की स्थापना किया हैं।मौके पर वरिष्ठ राजद ज़िला उपाध्यक्ष अरमान सदरी, रजनीश कुमार,दीपनारायण सिंग,शिव राज राम,उपेन्द्र राम, रंजीत मालिक,टुनटुन चौधरी, चनशेखर राम,अनिल कुशवाह शफ़ीउररजा चुन्नू,मनोज कुमार राम, सदाम,डॉ ग़ुलाब सिंह,अफरोज,राजू,पवन यादव, अशोक कुमार,मुकेश मेहता, राकेश कुमार गुप्ता,आदि थे।