समस्तीपुर, अशोक “अश्क” समस्तीपुर जिले के 10 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को छात्रों के अपार आईडी कार्ड बनाने में शिथिलता बरतने के कारण शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। जिन प्रखंडों के बीईओ को नोटिस भेजा गया है, उनमें समस्तीपुर, कल्याणपुर, सरायरंजन, रोसड़ा, पटोरी, मोरवा, विद्यापतिनगर, उजियारपुर, हसनपुर, और सिंघिया शामिल है।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने जानकारी दी कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रखंड परियोजना प्रबंधकों, लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर और डाटा इंट्री ऑपरेटर को 7 जनवरी तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
निर्देश का पालन नहीं होने पर निर्धारित तिथि के बाद प्रत्येक दिन कार्य पूरा होने तक संबंधित कर्मियों का वेतन कटौती करने की चेतावनी दी गई है। डीपीओ ने कहा कि जिले में सरकारी विद्यालयों द्वारा अपार आईडी बनाने में प्रगति बेहद धीमी है, जो चिंता का विषय है। इस काम में हेडमास्टर और अभिभावकों की उदासीनता प्रमुख बाधा के रूप में सामने आई है।
विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि सर्वर की गड़बड़ी और इंटरनेट की धीमी गति के कारण कार्य में देरी हो रही है। इसके अलावा, छात्रों और अभिभावकों के दस्तावेज समय पर उपलब्ध नहीं होने से भी समस्या आ रही है।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने सभी छात्रों के लिए ‘वन नेशन वन आईडी के तहत अपार आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य किया है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों का डिजिटल डाटा बेस तैयार करना और उनकी शैक्षणिक जानकारी को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है।