समस्तीपुर, अशोक “अश्क” बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक भू-माफियाओं की गतिविधियों से लोग परेशान हैं। अब जिला पुलिस ने इन माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में आए दिन जमीन से जुड़े विवादों के कारण हत्या, मारपीट और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं भू-माफियाओं की भूमिका है। बढ़ते विवाद और इनसे उपजे तनाव के चलते पुलिस ने इन माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को भू-माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद में संलिप्त पाए जाने वाले माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही, थानों में मौजूद शिकायतों की समीक्षा कर कार्रवाई तेज करने पर जोर दिया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कुछ खास समूह जबरन जमीन के मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। निजी स्वार्थ के लिए विवाद खड़ा करना और जमीन कब्जाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
लोग कोर्ट-कचहरी और थानों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इस लालच के चलते कई बार हत्याएं और अन्य आपराधिक वारदातें भी हो चुकी हैं। मुफस्सिल और नगर थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं का आतंक अधिक देखने को मिलता है। इन क्षेत्रों में लगातार विवादों में कुछ खास चेहरे सामने आते रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।
उन्हें माफियाओं पर नकेल कसने और इलाके में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्या के मामले में भी जमीन विवाद की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इसके अलावा जमीन को लेकर आए दिन मारपीट और अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भू-माफियाओं की पहचान कर उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा, जमीन विवाद को लेकर भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे माफियाओं को चिह्नित करें और उनकी संलिप्तता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करें।
जिले में भू-माफियाओं के बढ़ते दबदबे से परेशान लोगों को पुलिस की इस नई कार्रवाई से राहत मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि वह जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।