समस्तीपुर, अशोक “अश्क” मंगलवार को शहर से सटे बटहा स्थित रोसड़ा अनुमंडल के एकमात्र सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे वे असमंजस में पड़ गए। परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों ने इस गड़बड़ी की जानकारी अपने अभिभावकों को दी, जिसके बाद अभिभावकों ने केंद्र पर विरोध जताया।

विवाद बढ़ने पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक रामचंद्र मंडल ने स्पष्ट किया कि प्रश्नपत्रों का माध्यम स्कूल द्वारा पहले से निर्धारित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई से प्राप्त प्रश्नपत्र और निर्देशों के अनुसार ही वितरण किया गया था। हालांकि, इस घटना से प्रभावित छात्रों और उनके अभिभावकों में नाराजगी बनी रही।