सुरेंद्र प्रसाद यादव स्मृति महिला फुटबॉल टूर्नामेंट सॉकर एकेडमी पहुँची फाइनल में

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” आर बी कॉलेज के मैदान में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मुकाबला रोमांचक रहा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में डायमंड क्लब और वूमेन सॉकर एकेडमी, दलसिंहसराय के बीच मैच खेला गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मैच से पहले शहीद कामरेड सुरेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के बाद एडवा की बिहार राज्याध्यक्ष नीलम देवी, नगर परिषद के पार्षद सुशील सुरेका, किसान नेता रामसेवक राय, और डीवाईएफआई नेता कुंदन पासवान ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

90 मिनट के इस मुकाबले में वूमेन सॉकर एकेडमी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डायमंड क्लब को 2-0 से हराया। सॉकर एकेडमी की 5 नंबर जर्सी पहनने वाली खिलाड़ी साक्षी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके बाद 10 नंबर की जर्सी में सपना यादव ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करते हुए जीत सुनिश्चित कर दी।

डायमंड क्लब की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर पाई, जिससे सॉकर एकेडमी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। रेफरी की भूमिका में मोहम्मद मुन्ना मुश्ताक और लाइन मैन के रूप में राधे श्याम ने मैच का संचालन किया। उद्घोषक की जिम्मेदारी लालू कुमार ने निभाई। मैच के दौरान नौजवान सभा के अंचल मंत्री कुंदन पासवान, रामबाबू यादव, अखिलेश राय, संजय कुमार, अर्जुन राय, और कौशिक कमल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का यह दूसरा दिन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए उत्साह से भरपूर रहा। सुरेंद्र यादव स्मृति फुटबॉल कप का यह आयोजन स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके योगदान को याद करने का अवसर बना हुआ है। फाइनल मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।