संपन्न हुए चुनाव में ठाकुर उदय को मिला 32 और अनुज कुमार को मिला 17 वोट
समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) जिला परिषद उपाध्यक्ष के रूप में ठाकुर उदय शंकर चुन लिए गए। समस्तीपुर समहरणालय के सभागर में बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदिन अनुज कुमार को 15 वोटो के अंतर से हरा दिया। ठाकुर उदय शंकर को 32 वोट मिले जबकि अनुज कुमार को 17 वोट प्राप्त हुए। मतदान की प्रक्रिया में 49 जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों के द्वारा दिए गए वोट वैद्य पाए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के दौरान 49 जिला परिषद सदस्यों ने वोट में भाग लिया। चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ठाकुर उदय शंकर को विजय घोषित किया गया बाद में उन्हें शपथ दिलाई गई।
यहां बता दे की करीब 4 माह पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष अंजना राय पर अविश्वास प्रस्ताव लगा था। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद बुधवार को चुनाव की तिथि घोषित की गई थी। ठाकुर उदय शंकर शिक्षा क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं जिला परिषद उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद जमकर लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर आतिशबाजी की और विजय जुलूस भी निकाला यहां बता दें कि गत चुनाव के दौरान भी वह उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे लेकिन उन्हें एक वोट से हार का सामना करना पड़ा था।
ठाकुर उदय शंकर ने कहा की दो सालों का समय काम करने के लिए मिला है कम नहीं है, कम समय में भी वह ज्यादा से ज्यादा विकास की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का काम करेंगे जो योजनाएं अधूरी चल रही है उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे और उनका पूरा प्रयास होगा कि समस्तीपुर का विकास हो।
उन्होने कहा की ज़िप अध्यक्ष के साथ मिलकर ज़िलें के विकास के लिए कार्य करेंगे!वहीं ज़िला परिषद सदस्य के पति सिकंदर आलम ने बताया की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिलकर ज़िलें के विकास मे अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे!