समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)आज 11 दिसंबर 2024 कथित रूप से तेज चलने वाला मीटर बदलने एवं बिल सुधार के आश्वासन के बाद मंगलवार को देर शाम शहर के चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले जितवारपुर कन्हैया चौक निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर द्वारा जारी आमरण अनशन को कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार ने समाप्त कराया।
मौके पर कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने कहा कि कनेक्शन कुटीर योजना 2007 का है। मामला उसी समय से लटका हुआ है। उपभोक्ता का मिटर खराब रहने का आरोप भी है। विभाग ने करीब 22 हजार रूपए बिल घटा दिया है।
विभाग बिल का विस्तृत अध्ययन कर यथासंभव बिल और घटाएगी साथ ही मिटर बदलवाएगी और यह काम तीन दिन में कर दिया जाएगा।उन्होंने अनशन खत्म करने का आग्रह करते हुए कहा कि काम नहीं होने पर फिर अनशन कीजिएगा जिसे अनशनकारी ने स्वीकार कर अनशन समाप्त कर दिया।
मौके पर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला कमिटी ललन कुमार, अनील चौधरी, जयंत कुमार, दीपक यदुवंशी, मिथिलेश कुमार, कुंदन कुमार, उपेंद्र राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।