नगदी समेत लगभग दो करोड़ के सोने चांदी के जेवरातों को अपराधियों ने लूट लिया था
समस्तीपुर, (अशोक अश्क) पिछले हफ्ते शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित अनिल ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । छापेमारी के दौरान लुटे गए सोने चांदी के गहने और और लुट की रकम भी बरामद हुई है । बरामद गहनों की कीमत लगभग 38 लाख बताई जा रही है बरामदगी में लूट का लगभग 50 से 60 फीसदी कैश भी बरामद हुआ है छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ अपराधी समस्तीपुर में एक और ज्वैलरी शॉप लूटने के फिराक में है।
इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर छापेमारी की और 5अपराधियों की गिरफ्तार किया । मामले का खुलासा करते हुए समस्तीपुर एस पी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का मास्टरमाइंड सोनू साहनी है ।पुलिस को दिया बयान में साहनी ने बताया किवाह कुछ बड़ा करने की फिराक में था इसलिए उसने रात के अंधेरे में रोड रॉबरी करने वालों के साथ मिलकर अपना एक गैंग बनाया इस गैंग में 15 लोग थे।
इसके बाद सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वैलरी शॉप लूटने का प्लान बनाया । इस लूट को अंजाम देने के लिए साहनी गैंग का एक सदस्य लगातार 20 दिनों तक रेकी करता था और 23 नवंबर को साहनी गैंग के 9 साथियों ने सुनियोजित योजना अनुसार अनिल ज्वेलर्स में लूट को अंजाम दिया cctv फुटेज देखने से पता चलता है कि इन अपराधियों ने लगभग 1करोड़ के गहनों के साथ कैश भी लेकर फरार हो गए ।
आगे पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसने पहली बार इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया था ।जिससे उसका हौसला बढ़ा और फिर से एक ज्वैलरी शॉप लूटने की प्लान करने लगा । पुलिस के मुताबिक साहनी गैंग का सरगना सोनू साहनी इससे पहले छोटी मोटी लूट पाट करता था उस समय उसके गैंग में 5 ही थे लेकिन बड़ी घटना को।
अंजाम देने के लिए उसने अपने गैंग में कुछ और लोगों को जोड़ा इसके बाद गैंग में 15लोग हो गए । पुलिस को दिए बयान में सोनू ने बताया कि राहगीरों को लुटाने पर ज्यादा पैसे नहीं मिलते मिलते थे तो उसने बड़ी घटना को अंजाम देने का सोचा और गैंग में लोगों को शामिल कर अनिल ज्वेलर्स लूट को अंजाम दिया ।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पूरी प्लानिंग के बाद साहनी गैंग के 9 सदस्य 23 नवंबर को तीन अलग अलग बाइक से शाम 6 बजे के बाद अनिल ज्वेलर्स पहुंचे जिनमें से दो बदमाश दुकान के अंदर चले गए और सोने की चेन दिखाने को कहा तो शॉप के मालिक अनिल कुमार ने शाम होने का हवाला देकर कहा कि आज दुकान बंद हो रही है आप कल आइए ।
जबतक अनिल कुमार और सारे स्टाफ बाहर निकलते एक एक कर तीन और बदमाश अंदर आ गए अंदर आते ही सबने अनिल कुमार और सारे स्टाफ को गुण प्वाइंट पर ले लिया और 15 मिनिट तक लूटपाट को अंजाम दिया शो केस में रखे गहनों के साथ साथ लुटेरों ने गल्ले से कैश भी निकाल लिया । घटना को अंजाम देने के बाद सभी बूढ़ी गंडक नदी की ओर उस रस्ते में भागे जिसमें सीसीटीवी की संख्या बहुत कम है ।
पुलिस प्रशासन ने इसके बाद त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी, और एक हफ्ता में ही इस लूटकांड के शामिल 5 अपराधी को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पूरी सजगता और सूझबूझ के साथ त्वरित कार्यवाही की। इसके लिए समस्तीपुर की जनता ने पुलिस को बधाई दी है।