चल रहे भूमि सर्वेक्षण में रईतों को प्रपत्र भरने में अधिकारियों को मदद करने का आदेश बंदोबस्त पदाधिकारी ने दिया, खतियान सहित सभी कागजात भी उपलब्ध कराए जाएंगे ‌

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आज बुधवार को विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक में खतियान की उपलब्धता की स्थिति, अंचल में राजस्व से संबंधित कार्यो के निष्पादन की स्थिति,सरकारी भूमि/लोक भूमि/विभागीय भूमि की स्थिति, शिविर कार्यालय के लिए चिन्हित स्थल/भवन एवं भवन में संसाधन की उपलब्धता की स्थिति पर चर्चा की गई एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में सर्वप्रथम बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड में शिविर की स्थापना की गई है, जहां से विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। बैठक में पाया गया कि ऐसे कई शिविरों में शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिस पर बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शिविरों में बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,

ताकि सर्वेक्षण का काम बिना किसी बाधा के किया जा सके। इसके अलावा बैठक में यह बताया गया कि कई प्रखंडों में रईतो को स्व घोषणा प्रपत्र भरने में कठिनाइयां आ रही है, इस समस्या के निवारण करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्राधिकारियों को प्रपत्र भरने के संबंध में नियमित रूप से प्रशिक्षण दें , ताकि वे रईतो को आवश्यक सहायता प्रदान कर सकें। चूंकि दिया गया कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी अंचलाधिकारियों को नियमित रूप से स्वयं शिविरों में जाकर अमीनों और कानूनगो की उपस्थिति सहित कार्यों की स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में यह पाया गया कि कई प्रखंडों में अब तक खतियान उपलब्ध नहीं हो पाया है, खतियान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे खतियान की मौजा-वार सूची जल्द से जल्द जिला को उपलब्ध कराएं ताकि वैकल्पिक योजना बनाई जा सके। इसके अलावा सभी अंचल अधिकारियों को थाना प्रभारी और नवनियुक्त सहायक बंदोबस्त अधिकारियों की बैठक करवाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं प्रभारी राजस्व पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मौजूद थे, वही सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं शिविर प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।