समस्तीपुर, अशोक “अश्क” ताजपुर थाना अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड 10 के आषाढ़ी गांव में सोमवार रात चोरों ने अनोखे अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया। अर्जुन ठाकुर के घर से चोरों ने 1 लाख 90 हजार रुपये चुराने के बाद चौकी पर नकली नोट छोड़ दिया। मंगलवार सुबह जब घरवालों ने सामान बिखरा देखा, तब चोरी की घटना का खुलासा हुआ।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से बात की। परिजनों ने बताया कि मकान में प्लास्टर का काम कराने के लिए 1.90 लाख रुपये घर में रखे थे। चोर निर्माणाधीन मकान के पिछवाड़े से खिड़की के रास्ते घर में घुसे।
उन्होंने सामानों को इधर-उधर बिखेरते हुए एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। बक्से से नकदी और जरूरी कागजात निकाल लिए। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जाते समय चोर चौकी पर बच्चों के खेलने वाला नकली नोट छोड़ गए। नकली नोटों के बीच 12,100 रुपये असली नोट भी थे, जिन्हें चोरों ने छोड़ दिया।
पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस अनोखी चोरी ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।