वारिसनगर प्रखंड के गोही गांव से अपराध की योजना बना रहे दो युवक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” वारिसनगर पुलिस ने गोही गांव में अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही डीह वार्ड 7 निवासी राजकुमार राम के पुत्र श्रवण कुमार और अनूप राम के पुत्र छोटू राम के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोही गांव में छोटू राम के घर कुछ युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम, जिसमें दरोगा रविकांत रवि और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने गोही वार्ड सात में छोटू राम के घर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर श्रवण कुमार और छोटू राम को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान पुलिस को घर से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराकर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि देशी कट्टा उन्होंने कहां से खरीदा और इसमें कौन-कौन शामिल था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।