Kaushlendra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत आज मंगलवार के दोपहर बाद समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत देसुआ पंचायत पहुंचे। अपनी इस समाधान यात्रा के दौरान गांव में ही बनाए गए हेलीपैड से सीधे किसानों के खेत पर पहुंचे। यहां के किसानों द्वारा आधुनिक तरीके से की जा रही खेती-बाड़ी को देखा एवं खेती करने वाले किसानों को इसके लिए काफी प्रोत्साहित भी किया पंचायत के किसानों ने उन्हें अलग-अलग खेतों में घुमा कर बताया की अब पुरानी पद्धति से खेती करना लाभप्रद साबित नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में आधुनिक तरीके से खेती करने के साथ-साथ खेतों में लगाए गए एक ही फसल में कई तरह के और भी फसलों का उत्पादन कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। किसानों के द्वारा इस तरह की खेती को देख और सुन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश नजर आए।
इसके साथ ही उन्होंने पंचायत के ही काली मंदिर पर जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए विभिन्न तरह के उत्पादनों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जीविका दीदी द्वारा द्वारा उत्पादनों को भी काफी सराहते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह से जोड़ने की भी बात कही। पंचायत का दौरा समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के जिले के विधायक के अलावा अधिकारियों के साथ जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की । मौके पर राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार चौधरी आलोक मेहता समेत लगभग सभी विधायक एवं पटना से आए हुए विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
” मुख्यमंत्री ने किया 322 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास “
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 222 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील चौबे ने बताया कि जितनी भी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है, इन सभी पर 332 करोड़ की राशि का का प्राक्कलन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी कर ली गई सभी योजनाएं समय सीमा के अंदर तैयारी कर ली गई है। साथ ही जिन योजनाओं का आज मुख्यमंत्री के हाथ हो शिलान्यास किया गया है उन सभी पर भी यह नियम लागू करके उन्हें निर्धारित अवधि में काम पूरा कर लेने का आदेश दिया गया है।
” शहर के भोला टॉकीज रेल गुमटी पर जल्द बनेगा फ्लाईओवर “
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समाधान यात्रा से उन्हें आम लोगों की समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिलता है एवं इसके निदान के लिए तत्काल अधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के शहर में स्थित भोला टॉकीज रेल गुमटी पर जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए आज ही समीक्षा बैठक के दौरान कई विधायकों ने भी सवाल उठाए हैं। इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई करके आम लोगों को जो जाम से लगातार सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल जाएगी।